Showing posts with label हिन्दू. Show all posts
Showing posts with label हिन्दू. Show all posts

Saturday, March 18, 2017

पत्र: ११ १८ मार्च २०१७)

पत्र: ११ (१८ मार्च २०१७)

देश में मोदी प्रदेश में योगी 


पत्र श्रृंखला के आज के अंक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र,


अभी कल ही मैंने एक पत्र लिखा था, जो की यौन उत्पीड़न पर एक खुला पत्र था। आज मैं उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक पत्र लिख रहा हूँ। योगी जी आपको प्रणाम एवं आपको बहुत बहुत बधाई!

ये जीत विकास के नाम पर या यूँ कहें कि मोदी जी के नाम पर मिली है, मैं अपना मताधिकार का प्रयोग नही करना चाहता था परन्तु मैंने संविधान द्वारा दिए गए इस अधिकार का प्रयोग किया। ये लहर २०१४ जैसी मोदी जी की लहर थी जो प्रतिनिधि को दरकिनार कर लोगो ने मत दिए।

मैंने गोरखपुर में अपने जीवन के आठ साल गुजारे है, अपने शिक्षा के अहम् आठ साल। ख़ुशी होती है कि एक ऐसे पवित्र शहर से जुड़ा हुआ हूँ, जिसमे सभी धर्म के लोग धार्मिक-सद्भाव से रहते है। आज क्योंकि आप प्रदेश के मुख्यमंत्री बन रहे है, इसलिए हम पूर्वांचलियों के लिए बहुत सारे सपने सच होंगे ऐसा प्रतीत हो रहा है। पूर्वांचल के विकास में जो काम माननीय वीर बहादुर सिंह जी ने किया था, उसे अब जाकर गति मिलेगा वरना भूतपूर्व मुख्यमंत्री गण केवल चुनावी प्रक्रिया के लिए पूर्वांचल का दर्शन करते थे, विकास के लिए नही।

शॉपिंग मेरे ब्लॉग से:- Buy at Amazon! Flip with Flipkart! Shopping Snapdeal se! Be Freelancer!

१९९८ से आप गोरखपुर से सांसद रहे है और गोरखपुर के लिए कई अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये, और आशा है कि अब बाबा गोरखनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। कुछ कार्य का यहाँ जिक्र करना चाहूँगा, जो जनता के बीच चर्चित है:-

  • गोरखनाथ अस्पताल का स्थापना
  • मेडिकल कॉलेज का मान्यता यथावत रखना
  • जापान इंसेफेलाइटिस के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग से वार्ड की स्थापना
  • गैस सिलिंडर भरने के लिए संयंत्र का स्थापना
  • एम्स की स्थापना
  • खाद कारखाना का पुर्नजन्म

शॉपिंग मेरे ब्लॉग से:- Buy at Amazon! Flip with Flipkart! Shopping Snapdeal se! Be Freelancer!

अब मैं चाहूँगा कि आप पूर्वांचल की आर्थिक दशा को और मजबूत करें जिससे कि यहाँ से मजदूर और पेशेवर/इंजीनियर इत्यादि का पलायन रुके और यहाँ का विकास हो।

  • वीडा और गीडा में उद्योगों की स्थापना, 
  • गोरखपुर में आईटी पार्क, 
  • कुशीनगर में विश्स्तरीय एयरपोर्ट की अविलम्ब शुरुआत, 
  • चीनी मिलों का पुर्नउद्धार, 
  • बाढ़ से बचने के लिए क्षेत्र में नदियों, नहरों और बाँधो की मरम्मत, 
  • क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज स्थापना,
  • गोरखपुर के दोनों विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा,
  • गोरखपुर से शहरीय/अंतर्राज्यीय परिवहन की दुरुस्त व्यवस्था
  • गोरखपुर में जंक्शन के अलावा एक और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन,
  • चौरी-चौरा शहीद स्मारक को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकास,
  • राज्य में स्थित धार्मिक स्थलों तक यातायात की दुरुस्त व्यवस्था,
जो विकास आजादी के ७० सालों में नही हुए वो आने वाले कुछ सालों में प्रशस्त हो, इन्ही शब्दो के साथ आपके आशीर्वाद के लिए शुभेक्क्षु, राजेश्वर। 


शेष फिर,
पत्र: ११  
राजेश्वर सिंह
नई दिल्ली, भारत
#rajeshwarsh

Tuesday, April 26, 2016

बनारस 'एक अंतर्मन की आवाज'

बनारस, काशी, बाबा विश्वनाथ की नगरी, बाबा भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिका हुआ शहर, गलियों का शहर, घाटों का शहर वाराणसी......

स्कन्दपुराण में काशी के बारे में वर्णन है-
"भूमिष्ठापिन यात्र भूस्त्रिदिवतोऽप्युच्चैरध:स्थापिया
या बद्धाभुविमुक्तिदास्युरमृतंयस्यांमृताजन्तव:।
या नित्यंत्रिजगत्पवित्रतटिनीतीरेसुरै:सेव्यते
सा काशी त्रिपुरारिराजनगरीपायादपायाज्जगत्॥"

जो भूतल पर होने पर भी पृथ्वी से संबद्ध नहीं है, जो जगत की सीमाओं से बंधी होने पर भी सभी का बन्धन काटनेवाली (मोक्षदायिनी) है, जो महात्रिलोकपावनी गङ्गा के तट पर सुशोभित तथा देवताओं से सुसेवित है, त्रिपुरारि भगवान विश्वनाथ की राजधानी वह काशी संपूर्ण जगत् की रक्षा करे।

इस शहर में जब भी जाता हूँ, खुद को भूल जाता हूँ, नशा सा है इस शहर के माहौल में, हर पल जाना पहचाना सा लगता है ये शहर, कुछ तो है इस शहर में जो यहाँ मरने वाले को सीधे स्वर्ग में जगह मिलती है... ये शहर आत्मीय सा लगता है... बाबा भैरव नाथ की काशी नगरी में चार बार आना हुआ है, जिसमे से तीन बार आगमन हुआ मित्रों के वैवाहिक शुभ अवसरों पर..... 
२०१२ में पहली बार इस शहर में एक वैवाहिक समारोह में आया था.... ट्रेन से उतरते ही इस शहर के वातावरण से एक खास लगाव सा बन गया.... इस नगर के सकरी गलियों से, घाटों से, रास्तो से, घाटों के पंडो से, मंदिर में बजने वाले घंटियों से, बाबा विश्वनाथ के मंदिर से, इस शहर ने बिताये हुए पलों में आत्मा का ओत-प्रोत होना, पहली बार में ही इस शहर ने अपने बारे में बहुत कुछ बता दिया था.... इससे पहले इस आस्था के शहर के बारे में जो भी जानता था वो कहीं पर पढ़ा था या फिर किसी से सुना था..... उमस से भरे गर्मी के ज्येष्ठ माह में इस शहर के वातावरण, माहौल से एक सम्मोहन सा हो गया.... दोपहर के वक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग का दर्शन और प्रसाद आत्मीय लगाव को और बढ़ा दिया.... रात में शादी समारोह अपने में कुछ यादों को सजीव बना रखा है.....

जाड़े के दिन लगभग बीत गये थे, फिर भी वातावरण में थोड़ी ठंडी थी....बसंत ऋतू चल रही थी जब २०१५ में दूसरी बार इस शहर में आना हुआ. सड़को पर लगे जाम में पहली बार मन शांत था, मन में कुछ भी उथल पुथल नही था, मन इस शहर में और रमना चाहता था, झूमना चाहता था, समय की कमी के चलते बाबा भोलेनाथ का दर्शन नहीं कर सका पर अस्सी घाट पर जाना हुआ.... शाम के वक्त मित्रो के साथ अस्सी घाट पर, गंगा नदी के किनारे बहती बयार में चाय की चुस्की असीम आनंद की अनुभूति करा रही थी..... इस शहर में बिताये हर क्षण दिलो-दिमाग में वैसे ही ताजा है जैसे उसे मैंने अभी जी है......

तीसरा आगमन ठीक एक साल बाद फिर से बसंत ऋतू में हुआ, चंद घंटो के इस बार आगमन में काम के अधिकता के कारण किसी पर्यटन स्थल पर जाना ना हो सका... फिर भी इस शहर के बेहतर हुए माहौल, बेहतर हुए सड़को ने इस शहर से और जोड़ दिया.....

कुछ दिनों पहले फिर बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में जाना हुआ, एक परम मित्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होना था.... ट्रेन से उतरते ही सुबह सुबह इस शहर के हवाओं ने फिर से मनोमष्तिस्क पर अपना राज कर लिया.... इस बार असली बनारस को और करीब से देखा, पहचाना, घूमा, डूबा........ खो गया इस शहर में दो दिनों के लिए.... विश्व की सबसे पवित्र नदी गंगा में दोनों दिन घंटो घंटो का स्नान और उसके लिए तपती गर्मी में पैदल जाना, एक अलग ही रोमांचित अनुभव था, ऐसा अनुभव जो पहले कभी नही मिला था .... काल भैरव जी का दर्शन, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में कुछ पलो के लिए मग्न हो जाना, नौका विहार करके दशाश्वमेध घाट पर स्नान आत्मीय पल थे... हिन्दू विश्वविद्यालय का हरा भरा वातावरण सम्मोहित कर गया.... बनारस नगरी के लोग बहुत ही आत्मीय, हँसमुख, मिलनसार हैं कि किसी को भी सम्मोहित कर लें.....

हे बाबा विश्वनाथ की नगरी 'बनारस' हम फिर आयेंगे, मिलने के लिए, कुछ पल तेरे आँचल में खो जाने के लिए, गंगा किनारे घाटों पर तेरे आगोश में समाने के लिए.......