Thursday, August 25, 2011

इक और ग़ज़ल

Hi I am Rajeshwar Singh from, New Delhi, INDIA.........

After talking to a college friend:-



तुम्हारे लिए इक और ग़ज़ल
प्यार का असर, इक नया सफ़र,
जब भी ज़िक्र हुआ तुहारे नाम का
तो सबने यही कहा 'वो ही है हमसफर'

"पहले ओस की मानिंद बूंदों की ज़रूरत है
फिर भीगना है रिमझिम बारिश के फुहारों में
गर इतने में ना भीगे तन और मन अपना
तो नहाना होगा तेरे संग तेज बौछारों में"