Saturday, September 24, 2011

हमारा नाम

Hi I am Rajeshwar Singh from New Delhi INDIA.........



तेरे याद ने आज फिर से हँसा दिया,
क्यूंकि तुमने अपना नाम मेरे नाम से जोड़ लिया|
जब भी सोया मै तेरे जुल्फों की छाँव में,
हर इक सुबह की भोर को शाम बना दिया||
तेरे अल्फाजो का खनक कभी दूर जाता नही,
इस तरह तुमने आज फिर मेरा जाम भर दिया||
आँखों की ज़ंजीरो में कैद है आज भी वो पल,
जो समय, दिन, रात हमने साथ बिताया||
तू बनी रहती है बावरी मेरे सामने यूँ ही,
सारी पहर घडी को भी आज ठहरा दिया|
महफ़िलो की रंगीनियों में चमक और बढ़ गयीं,
जब तुमने मेरा नाम अपने नाम से जोड़ लिया||

हमारा नाम:-
By:
राजेश्वर सिंह "RazzU"

Monday, September 5, 2011

अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

Hi I am Rajeshwar Singh From Gurgaon, Haryana, INDIA.........


मेरे जिंदगी के प्यारे, विनम्र, सुविचारी गुरुजन
अध्यापक दिवस कि हार्दिक शुभकामनाये,
मेरे दिल से आप सभी को नमन!
छूकर आप सभी के चरण कमल! 
आप ही थें जिन्होंने मुझे एस काबिल बनाया
आप ही हैं जो मुझे इस लायक बनाया
कि दुखी मन में मुस्कुरा सकूँ,
हताश होने पर भी लड़ सकूँ|
निराशा के समय भी पा सकूँ,
दुविधा के समय भी बढ़ सकूँ||



अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये,
मेरे दिल से आप सभी को नमन!
छूकर आप सभी के चरण कमल! 

अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये,
BY :
राजेश्वर सिंह