Showing posts with label MUSKURANA. Show all posts
Showing posts with label MUSKURANA. Show all posts

Tuesday, February 8, 2011

मंजिल

Hi I am Rajeshwar Singh from Hyderabad INDIA.........

Date: 18th Aug'10, 12:00 PM
Location: Gurgaon

तेरी आँखों में अपनापन है
यादों में बस तेरा ही ख्याल है
ज़ीने की चाहत होती है तेरे साथ में
होंगे हम साथ कुछ दिन में
जीयेंगे हम अपने जिंदगी को साथ में
पाएंगे खुशिया हम हर हाल में
मुस्कुराएंगे हम इक-दूजे के साथ में

हाथ होंगे  इक-दूजे के हाथ में
हमारे साँसों में इक ही खुशबु होगी
आँखों में य़ू ही अपनापन होगा

अपलक देखने को जी करता है
साथ टहलने को जी करता है
इस पल इक-दूजे से दूर सही
अपनी मंजिल है साथ में ही
जीना है जिंदगी कुछ औरो के लिए भी
वो लोग भी अपने ही है
उनके जीवन स्तर को सुधारना है
तुम य़ू ही हर पल मुस्कुराते रहो
मेरे खुशियों को य़ू ही बढ़ाते रहो
पाए हम अपने खुशियों को
पाए हम अपने मंजिल को
य़ू ही रहे ब्यूटी बरकरार
बनी रहे बेबी की मुस्कान
हम सब पाए अपनी मंजिल
साथ चले जिंदगी का कारवां


मंजिल
By: राजेश्वर सिंह 'राज्श '

Tuesday, December 28, 2010

मेरा मुस्कुराहट

Hi I am Rajeshwar Singh from New Delhi INDIA.........

Creation on: 21st May'10 1:00 AM at Gorakhpur

हम है कही तुम हो कही
जब भी देखता हूँ तुम्हारे तस्वीरो को
समेत लेता हू खुद को बीते हुए पलो में
यादें उन दिनों की, करती है बेबस मुस्कुराने को

चिल्लाना वो कैंटीन में कोल्ड-ड्रिंक्स पीने को
मैगी खाने को, समोसे लाने को
परेसान करना हमको फ्रूटी लाने को
समेत लेता हू खुद को उन प्यारे लम्हों में

वो देखना मेरा, तुम्हारे जुल्फों को
कमेन्ट करने पर देखना गुस्से में मुझको
कही नज़र ना लगे मुझे कही से
लगाना काज़ल मेरे माथे पर
अपने कजरारी आखो से
दिखाना थोडा गुस्सा
तो झल्काना कभी अपने प्यार को
बेबस करती है तुम्हारी यादे
इस stupid/idiot को मुस्कुराने को


मेरा मुस्कुराहट:
By
राजेश्वर सिंह 'राज़्श'