Tuesday, December 28, 2010

मेरा मुस्कुराहट

Hi I am Rajeshwar Singh from New Delhi INDIA.........

Creation on: 21st May'10 1:00 AM at Gorakhpur

हम है कही तुम हो कही
जब भी देखता हूँ तुम्हारे तस्वीरो को
समेत लेता हू खुद को बीते हुए पलो में
यादें उन दिनों की, करती है बेबस मुस्कुराने को

चिल्लाना वो कैंटीन में कोल्ड-ड्रिंक्स पीने को
मैगी खाने को, समोसे लाने को
परेसान करना हमको फ्रूटी लाने को
समेत लेता हू खुद को उन प्यारे लम्हों में

वो देखना मेरा, तुम्हारे जुल्फों को
कमेन्ट करने पर देखना गुस्से में मुझको
कही नज़र ना लगे मुझे कही से
लगाना काज़ल मेरे माथे पर
अपने कजरारी आखो से
दिखाना थोडा गुस्सा
तो झल्काना कभी अपने प्यार को
बेबस करती है तुम्हारी यादे
इस stupid/idiot को मुस्कुराने को


मेरा मुस्कुराहट:
By
राजेश्वर सिंह 'राज़्श'