Friday, November 26, 2010

एक मशहूर शायर ने कहा है----

किसी पत्थर में मूरत है, कोई पत्थर की मूरत है
लो मैंने देख ली दुनिया जो इतनी खुबसूरत है 
जमाना अपनी समझे पर मुझे अपनी खबर है
तुम्हे मेरी ज़रूरत है मुझे तेरी ज़रूरत है 

कोई कब तक महज सोचे कोई कब तक महज गाए?
अल्लाह क्या ये मुमकिन है क्या कुछ ऐसा हो जाये
मेरा मेहताब उसके रात के आगोश में पिघले
मै उसके नीद में जागु वो मुझमे घुल के सो जाये...

बदलने को तो इन आँखों के मंजर कब नही बदले
तुम्हारे याद के मौसम हमारे गम नही बदले
तुम अपने कर्म में हमसे मिलोगी तब तो मानोगी 
ज़माने और सदी के इस बदलने में हम नही बदले


कवि: डॉ. कुमार विश्वास 

"इलज़ाम मुझ पर"

Hi I am Rajeshwar Singh From Gorakhpur INDIA.........

Date: 23rd May'10
Time: 2:35 PM

मुझ पर है सैकड़ो इलज़ाम 
मेरे साथ ना चला करो
होने लगेगी तुम पर भी छीटाकशी 
बढ़ जाएगी इल्जामो की गिनती
कर बैठूँगा कुछ मै उन लोगो से
जो करेंगे छीटाकशी तुम पर
हम रहे अकेले तन्हा अभी सही है
पर बातें य़ू ही करते रहेंगे
जब भी चलना अकेले कहीं पर
महसूस करना मुझको अपने पास
हाथ मेरा है तुम्हारे हाथ में
साथ मेरा है तुम्हारे साथ
मै हूँ हर पर पल तुम्हारे पास तुम्हारे साथ. 

इलज़ाम मुझ पर--
राजेश्वर सिंह 'राज्श'