Hi I am Rajeshwar Singh from Hyderabad INDIA.........
Location: Huawei office Hyderabad, written for Ashish Jaiswal ( An INNOVISian) on his creation Akelapan.
Time: 12:15PM
Location: Huawei office Hyderabad, written for Ashish Jaiswal ( An INNOVISian) on his creation Akelapan.
Time: 12:15PM
हम भी अकेले तुम भी अकेले
ज़न्म लिए तो अकेले
दुनिया से विदा होंगे
तब भी होंगे अकेले
ये जिंदगी की रफ्तार में
मिलते है मिलते रहेंगे
पर रात को भी होंगे अकेले
तुम आये साथ तो
पर अकेलापन ना दूर हुआ
दूर हुई तो बस तन्हाई अपनी
जैसे भी रहेंगे आगे हम
बस तुमको याद रखेंगे
अकेले रहने में भी
तुमको साथ रखेंगे
तुमको याद करेंगे
बस साथ तुम देना मेरा
बस साथ तुम मेरा देना
अकेलापन
By: राजेश्वर सिंह 'राज्श'