Hi I am Rajeshwar Singh from Srinagar, Jammu & Kashmir, INDIA.........
For a friend by a friend,
ज़न्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये गरिमा
For a friend by a friend,
By:
राजेश्वर सिंह 'राज्श'
For a friend by a friend,
जिंदगी के सबसे हसीन मोड़ पर,
तुमसे यूँ मुलाकात हुआ
हँसते-२ बीतने लगे ये दिन,
कुछ ऐसा मुझे एहसास हुआ
मेरे दुखो में परेशान होने वाली
हर दुःख दर्द में साथ देने वाली
कॉलेज में बहुत सहमी-२ दिखने वाली
पर आज है दुनिया से कदम मिलाने वाली
उलझनों में मुझे समझाने वाली
खुरापात पर बोलने और झगड़ने वाली
पर खुद ही माफ़ी मांगने वाली
गम में भी सबके साथ खुश रहने वाली
कोई कुछ कहें ना कहें, या कुछ ना बोलें
पर मै ये बोलता हूँ कि वो बहुत प्यारी है
वो खुद के बारे में कुछ सोचे या ना सोचे
पर मै ये कहता हूँ कि वो इक पगली है
ज़न्मदिन पर ये पंक्तिया मैंने लिखी है
ये पंक्तिया उसके लिए, मैंने उकेरी है
पा जाए वो अपने शिखर को,
यही मेरे दिल की तमन्ना है
ज़न्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये गरिमा
For a friend by a friend,
By:
राजेश्वर सिंह 'राज्श'