Saturday, May 12, 2012
Thursday, May 10, 2012
बस तुम्हारा
दिल से खेलना हमे आता नहीं
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए ,
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें...
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए,
मना लूँगा आपको,
रुठकर तो देखो,
जोड़ लूँगा आपको,
टूटकर तो देखो,
नादाँ हूँ पर......
इतना भी नहीं..
थाम लूँगा आपको,
छूट कर तो देखो,
His wordings insist me to create some thing, & I am doing that.....
Soul's wording for a special soul:-
आँखों की समझ होती तो समझ जाती मेरे अल्फाजो को
दिल की समझ होती तो समझ जाती मेरे मुलाकातों को
अब भी है इस दिल में प्यार सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए
बस इक बार मेरे सीने से लग के सुन लो मेरी ज़ज्बातो को
बस तुम्हारा,
राजेश्वर सिंह
Subscribe to:
Posts (Atom)