Thursday, May 19, 2011

For an outstanding performer

Hi I am Rajeshwar Singh from Hyderabad INDIA.........


This is for an outstanding performer, I have seen in my life. It feels proud, having a friend like her. She is a great personality & her quality teaches some lessons. I like her capability & focused nature. Today she gave me some suggestion, surely I will do that things. These lines dedicated to her:  

इक है वो इस दुनिया में
शहजादी वो इस दुनिया की
करती करार किताबो से
दिखती हरदम मुस्काते हुए 
पहले लगता था है वो घमंडी
पर मैंने ना कभी महसूस किया

मुझे ना कभी लगता था 
कि वो होगी मेरी दोस्त
पर सब भगवान कि इच्छा है
कि वो मेरी अच्छी दोस्त है

उसके बारे में मै क्या लिखू
पूरी दुनिया लिखेगी उसके बारे में
सारी खुशिया, हरपल मिलेंगी उसे
क्यूंकि उसके भरोसा है खुद पे
वो पायेगी अपनी हर मंजिल
हमे भरोसा है उसके काबिलियत पे


For an outstanding performer:
By: राजेश्वर सिंह 'राज़्श

Sunday, May 8, 2011

मेरी पहली प्रियतम


Hi, I am Rajeshwar Singh from Jangarediigudem, ANdhra Pradesh, India................

मेरी पहली प्रियतम : मेरी माँ

मेरी पहली प्रियतम,
मेरा पहला नर्म-नर्म एहसास
इस दुनिया में पहला अपना
पहली हंसी का कारण
पहले शब्द की सम्मोहन
मेरी प्यारी माँ, मम्मा
ये पंक्तिया आपके लिए मेरी माँ:
"आपके प्यार में मै हमेशा 
खुद को नींद और नम्रता से भरा हुआ
महसूस करता हूँ, और यही इक बात है
जो मुझे आपसे जुदा नही करती, 
क्यूकि, 
आपके हाथ की बनी कढ़ी-चावल 
५ स्टार होटल के पकवानों से
कहीं ज्यादा स्वादिष्ट लगता है|"

माता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
आपका लाडला 
दुलारा
प्यारा
'पिंकू'

मेरी पहली प्रियतम,
By: राजेश्वर सिंह 'राज़्श'