Hi, I am Rajeshwar Singh from Jangarediigudem, ANdhra Pradesh, India................
मेरी पहली प्रियतम : मेरी माँ |
मेरी पहली प्रियतम,
मेरा पहला नर्म-नर्म एहसास
इस दुनिया में पहला अपना
पहली हंसी का कारण
पहले शब्द की सम्मोहन
मेरी प्यारी माँ, मम्मा
ये पंक्तिया आपके लिए मेरी माँ:
"आपके प्यार में मै हमेशा
खुद को नींद और नम्रता से भरा हुआ
महसूस करता हूँ, और यही इक बात है
जो मुझे आपसे जुदा नही करती,
क्यूकि,
आपके हाथ की बनी कढ़ी-चावल
५ स्टार होटल के पकवानों से
कहीं ज्यादा स्वादिष्ट लगता है|"
माता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
आपका लाडला
दुलारा
प्यारा
'पिंकू'
मेरी पहली प्रियतम,
By: राजेश्वर सिंह 'राज़्श'
By: राजेश्वर सिंह 'राज़्श'