Friday, April 15, 2011

साथ महबूब का

Hi I am Rajeshwar Singh from Hyderabad, INDIA.........

This is just a dream....
Date & Time : 14th April'11, 11:39PM


पैराडाइज होटल में शाम का वक्त था
शमाँ रंगीन था जो साथ दिलदार था 
हसीना के गुलाबी लबों पे मुस्कराहट थी 
महबूब के मुलायम हाथो का एहसास था
मद्दिम रौशनी में चेहरे पे हँसी थी
क्यूंकि वहां कुछ खुरापातिया थी
देख कर महबूब की आँखों में 
कुछ शायरी कर दी उनके हुस्न पर
शायरी का शमां और मधुर बन गया 
जो जगजीत जी का सुर-संगीत मिल गया 
बातो-बातो में वक़्त बढ़ने लगा
और रात के १० बज गया
जाते-जाते डिनर का ख्याल आया
हैदराबादी बिरयानी के साथ सोफ्ट ड्रिंक ले लिया
शाम तो बीत गयी आज ख़ुशी-ख़ुशी
कल भी होगा तुम्हारे साथ हसी-ख़ुशी

'साथ महबूब का'
By: राजेश्वर सिंह 'राज़्श'