Thursday, June 9, 2011

सुरमई अंखियों में

Hi I am Rajeshwar Singh from Banshwada, Andhra Pradesh,  INDIA.........



An appeal from my heart:



सुरमई अंखियों में इक प्यारा सा सपना दे जाए 
पलको के झपकते ही, अंखियों में वो आ जाए
कोई अपना दे जा, कोई सच्चा सपना दे जाए
अन्जाना सा पर कुछ पहचाना सा शबनमी दे जाए 

रेशम सी रेशमी दिल में समाकर जा ना पाए
सुरमई अंखियों में इक प्यारा सा सपना दे जाए
रात के आगोश में साथ में आ जाए
नींद की रिमझिम बारिश में साथ में नहा जाए

यादों में ऐसे ही आकर मुस्कुरा जाए
मेरे सपनो को भी यूँ ही हसाता जाए
सुरमई अंखियों में इक प्यारा सा सपना दे जाए 
प्यारी अंखियों में इक प्यारा सा सपना दे जाए
सुरमई अंखियों में:
By:
राजेश्वर सिंह 'राज्श'

Tuesday, June 7, 2011

तुम

Hi I am Rajeshwar Singh from Bodhan, Andhra Pradesh, INDIA.........

Dear,
As I said I am posting this for you....

क्या खूब लगती हो तुम!!
क्या तुम, खूब लगती हो??
ये आश्चर्य है या प्रश्न
मैं खुद से पूछता हूँ
तो इक ही उत्तर आता है
जो भी हो तुम खुदा की कसम
जो भी हो तुम खुद की कसम
लाजवाब हो, कमाल हो
ये जुल्फे लटकी है कंधे पे 
या बादल तुमसे उलझी हुई है
ये तुम्हारे आँखों की शोखियाँ है 
या दो प्याले मय के भरी हुई है 
ये तुम्हारे हुस्न का ज़लवा है
या झील में खिलता हुआ कँवल है
तुम-
By:
राजेश्वर सिंह 'राज्श'