Tuesday, June 7, 2011

तुम

Hi I am Rajeshwar Singh from Bodhan, Andhra Pradesh, INDIA.........

Dear,
As I said I am posting this for you....

क्या खूब लगती हो तुम!!
क्या तुम, खूब लगती हो??
ये आश्चर्य है या प्रश्न
मैं खुद से पूछता हूँ
तो इक ही उत्तर आता है
जो भी हो तुम खुदा की कसम
जो भी हो तुम खुद की कसम
लाजवाब हो, कमाल हो
ये जुल्फे लटकी है कंधे पे 
या बादल तुमसे उलझी हुई है
ये तुम्हारे आँखों की शोखियाँ है 
या दो प्याले मय के भरी हुई है 
ये तुम्हारे हुस्न का ज़लवा है
या झील में खिलता हुआ कँवल है
तुम-
By:
राजेश्वर सिंह 'राज्श'