Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Friday, March 18, 2016

Does Women Empowerment Really?

'Women Empowerment', तभी याद आता है जब, 8 मार्च हो या फिर किसी महिला व्यक्तित्व का जन्मदिन। आजकल ICC टी 20 वर्ल्ड कप के साथ ICC टी 20 वर्ल्ड कप वीमेन भी चल रहा है| फिर भी न्यूज़ चैनल, अखबार के पन्नों, वेबसाइटों पर इनका जिक्र बहुत ही आंशिक रूप से किया गया है।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के बीच के मैच तो ब्रेकिंग न्यूज़ में छाया रहा, पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बंगलादेशी महिला क्रिकेट टीम का मैच टॉप 10 न्यूज़ से भी नदारद थे। आज भारतीय पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमों के मैच चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम से है| सभी न्यूज़ चैनल ब्रेकिंग न्यूज़ में पुरुष टीमों के बीच होने वाले मैच को प्रमुखता से फ़्लैश कर रहे हैं और महिला टीमों के मैच इनके प्रीव्यू से नदारद|
Star SportsGoogle और Facebook भी अपने विज्ञापनों में महिला टीम के एफर्ट को कोई जगह ना दे तो डिजिटल क्रांति के दौर में भी महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलना मुश्किल ही है।
कुछ दिन पहले हमने Women's Day, Gender Parity के लिए मनाया, फिर भी ये पक्षपात (discrimination)! क्या ये भेदभाव वाला आचरण दुनिया में लैंगिक समानता को कभी साकार कर पायेगा?
गूगल और फेसबुक जैसे कंपनियाँ जो लैंगिक समानता की वकालत करती है, ने भी केवल पुरुष टीम के मैच को अपने विज्ञापन, एप्लीकेशन और वेबसाइट पर महत्व दिया है| Google & Facebook guys Mr. Sundar Pichai & Mr. Mark Zuckerberg if you are listening, please update your codes for the ICC WOMEN WORLD TWENTY20 INDIA 2016.
I wrote in Hindi because its my mother-tongue, I'm comfortable in it. 
#राजेश्वर_सिंह (#RajeshwarSingh)