Showing posts with label मैथिली. Show all posts
Showing posts with label मैथिली. Show all posts

Tuesday, May 31, 2016

चलना हमारा काम है!

बचपन में आठ लाइन की दो- तीन कविताएँ रट लिया करता था, जो मुख्यतः होती थी, "मछली जल की रानी है, उसका जीवन पानी है..." और मैथिली शरण गुप्त जी का "नर हो ना निराश करो मन को, कुछ काम करो कुछ काम करो...."| वस्तुतः ये कविताये याद करने का मुख्य कारण था, परीक्षा में आठ लाइन की लिखने के लिए आना| आज इन कवियों के पंक्तियों में जोश, भावना, मानवता नजर आता है| जो उपयोगी है सीखने और जीवन को समझने के लिए, संघर्ष करने के लिए, जीतने के लिए, लड़ने के लिए, गिर कर खड़े होने के लिए........
आज जब इस कविता पर नजर पड़ी तो मन ने खुद ब खुद उँगलियों को कॉपी पेस्ट करने के लिए उकसा लिया एक नया पोस्ट लिखने के लिए, 


शिवमंगल सिंह सुमन की कविता....


चलना हमारा काम है
गति प्रबल पैरों में भरी
फिर क्यों रहूँ दर दर खड़ा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पड़ा
जब तक न मंज़िल पा सकूँ, 
तब तक मुझे न विराम है, चलना हमारा काम है।
कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया
कुछ बोझ अपना बँट गया
अच्छा हुआ, तुम मिल गईं
कुछ रास्ता ही कट गया
क्या राह में परिचय कहूँ, राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है।
जीवन अपूर्ण लिए हुए
पाता कभी खोता कभी
आशा निराशा से घिरा,
हँसता कभी रोता कभी
गति-मति न हो अवरुद्ध, इसका ध्यान आठो याम है,
चलना हमारा काम है।
इस विशद विश्व-प्रहार में
किसको नहीं बहना पड़ा
सुख-दुख हमारी ही तरह,
किसको नहीं सहना पड़ा
फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूँ, मुझ पर विधाता वाम है,
चलना हमारा काम है।
मैं पूर्णता की खोज में
दर-दर भटकता ही रहा
प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ
रोड़ा अटकता ही रहा
निराशा क्यों मुझे? जीवन इसी का नाम है,
चलना हमारा काम है।
साथ में चलते रहे
कुछ बीच ही से फिर गए
गति न जीवन की रुकी
जो गिर गए सो गिर गए
रहे हर दम, उसीकी सफलता अभिराम है,
चलना हमारा काम है।
फकत यह जानता
जो मिट गया वह जी गया
मूँदकर पलकें सहज
दो घूँट हँसकर पी गया
सुधा-मिश्रित गरल, वह साकिया का जाम है,
चलना हमारा काम है।