Wednesday, February 8, 2012

खुशिया ले आऊंगा

Hi I am Rajeshwar Singh from Gurgaon, Haryana, INDIA.........

This is also a comment on FB, on a written article by my friend Jitendra:-

ना निराश करूँगा अपने मन को
ना खुद को कभी गलत कहूँगा
प्यार किया है तुमसे सच्चे दिल से
ना कि दुनिया को दिखाने के लिए
वादा है तुमको
ये मेरे दिल की मल्लिका
जब भी जरुरत होगी मेरी,
बस ज़िक्र कर देना मुझसे
किसी और के ज़रिये ही
तो देख लेना,
अपनी रातो को भी चुराकर
तुम्हारे लिए सपने सजाऊंगा
मैं सारी दुनिया की खुशिया ले आऊंगा
मैं सारी दुनिया की खुशिया ले आऊंगा