Hi I am Rajeshwar Singh from Visakhapatnam, INDIA.........
मै तुमसे क्या कहू, प्यार कहू या फिर इकरार
मै तुमसे क्या कहू, प्यार कहू या फिर इकरार
वैसे तो सब कह देता हू तुमसे बिना कहे हुए
बता देता हू मै अपने अल्फाजो को
बिना बताए हुए, बिना सुनाये हुए
क्यू तुम्हे खोने का डर सा लगता है
हाथ छूटने का डर सा लगता है
गर तुम दिख जाओ मेरे सपनो में भी तो
सारा दिन ख़ुशी से गुज़र जाता है
तुम सुनाओ अपने इक छोटी सी दर्द भी तो
मै उसको सिरीयसली ले लेता हू
मेरे आँखों में आंसू आ जाते है
जब भी तुम्हारा मन दुखी होता है
मै कह देता हू हर इक बात तुमसे
सुना देता हू अपने दिल की हाल तुमसे
शायद तुम्हे नही है मालूम ये बाते
शायद तुम्हे नही मालूम मेंरे बारें में
क्या कहू
By: राजेश्वर सिंह 'राज्श '
क्या कहू
By: राजेश्वर सिंह 'राज्श '