Monday, January 12, 2015

‪पल भर का प्यार‬: १

‪#‎पल_भर_का_प्यार‬: १

एक कप काफी के वक्त :

वो( खूबसूरत और मनमोहक मुस्कान वाली) : क्या तुम्हारी शादी हो गई है?
मै: मैं अविवाहित हूँ ।
वो: मैं भी ।
मै: मतलब ?
वो: कुछ नहीं...
कुछ समय बाद काफी का एक घूंट पीते हुए वो: कोई गर्लफ्रेंड?
मै: नहीं......
फिर दोनों खामोश.....बस इतनी सी थी मेरी लव स्टोरी................

नोट:- इस संग्रह के किसी भी कहानी को दूसरे कहानी से जोड़कर ना पढ़े, हर एक भाग एक नई कहानी है, किसी भी कहानी का इस संग्रह के दूसरे कहानियों से कोई ताल्लुकात नही है सिवाय प्यार, कुछ नाम और शीर्षक ‘पल भर का प्यार’ के.........


#राजेश्वर_सिंह (#RajeshwarSingh)