Sunday, December 26, 2010

Monday, December 20, 2010

Missing u alot माँ

Hi I am Rajeshwar Singh from New Delhi INDIA.........


तुम्हारे आँचल की वो महक आज भी मेरे दिल में है
तेरे होठो के वो रस आज भी मेरे रगों में है
इस पल बहुत दूर हूँ तुमसे मै
जिंदगी की पगडंडियों पर चल रहा हूँ मै
मगर जी चाहता है कर लूँ आलिंगन तुम्हे आज फिर
सो जाऊ इक पल को तुम्हारे गोद में मै
याद आती है तुम्हारे वो माथे के पसीने
जो आते थे मुझको सुलाते हुए
आज कल जी में आता है कोई हो पास मेरे
इस भीड़ भरे दुनिया में मुझे सीने से लगा ले
कह दे बेटा तू डर मत, जी अपनी ज़िन्दगी
चंदा मामा के पास जायेगा तू अपने ज़हाज़ से
पायेगा तू खुशियाँ हर पल हर जगह

Love u-
आपका लाडला
Missing u alot माँ
By-
राजेश्वर सिंह 'RazsH'